Uttar Pradesh: 78 वर्षीय पति का गला काटकर उतारा मौत के घाट: पूरी पेंशन देने से किया था इंकार

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अम्बेडकरनगर (AmbedkarNagar) के इब्राहिमपुर (Ibrahimpur) क्षेत्र के कटरिया (Katria) गांव में शिक्षक के पद से रिटायर हुए पति की पेंशन लेने की जिद में एक महिला ने गला काटकर बड़ी निर्ममता से अपने पति की हत्या (Murder) कर दी। हत्या करने के बाद पत्नी ने खुद भी जहर (Poison) खाकर जान देने की कोशिश की।
आपको बता दें कि पत्नी के हाथों मौत के घाट उतरे रिटायर्ड शिक्षक राम पदारथ वर्मा (Rampadarth Verma) की उम्र 78 वर्ष बताई जा रही हैं। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली पुलिस (Police) ने शिक्षक के शव को पोस्टमार्टम के लिए और जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश करने वाली उनकी हत्यारोपी पत्नी को इलाज के लिए पास के अस्पताल (Hospital) भिजवा दिया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिक्षक रामपदारथ वर्मा (Rampadarth Verma) वर्ष 2008 में प्राथमिक विद्यालय (Primary) फतेहपुर (Fatehpur) से सेवानिवृत्त थे। और बीते शुक्रवार की सुबह रामपदारथ वर्मा (Rampadarth Verma) अपनी पत्नी शान्ति देवी (Shanti Devi) के साथ पेंशन निकालने बैंक गए थे। जैसे ही रामपदारथ वर्मा (Rampadarth Verma) ने अपनी पेंशन निकाला वैसे ही पत्नी शांति देवी (Shanti Devi) पूरी पेंशन लेने की जिद पर अड़ गई। लेकिन राम पदारथ वर्मा (Rampadarth Verma) ने पूरी पेंशन देने से इंकार कर दिया और ये बात शांति देवी (Shanti Devi) को पसंद नहीं आयी और वो गुस्से से आग बबूला हो गयी और दोनों के बीच देर तक बैंक (Bank) में ही कहासुनी होती रही. जिसके बाद शुक्रवार की देर रात 11 बजे खाना खाकर रामपदारथ वर्मा (Rampadarth Verma) सोने चले गए और रात में ही जैसे ही उनकी पत्नी शांति देवी (Shanti Devi) को मौका मिला उसने कुल्हाड़ी से अपने पति की गला काटकर हत्या कर दी, और खुद भी जहर (Poison) खाकर जान देने की कोशिश की। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अकबरपुर (Akbarpur) भेज दिया।
वहीं आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर जिला अस्पताल (District Hospital) में इलाज के लिए भेज दिया। वहीं इब्राहिमपुर (Ibrahimpur) के थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह (Pradeep Singh) ने इस मामले में खुलासा करते हुए बताया कि "परिवारीजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है, और पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है।
मोहम्मद शारिक सिद्दिकी